ChhattisgarhRegion

जोबा में पानी की भीषण समस्या, 1700 लोग एक कुएं पर निर्भर

Share


कोंडागांव।
जिले के ग्राम जोबा में पानी की भीषण समस्या से लोग जूझ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जोबा गांव के 1700 लोग एक ही कुएं पर निर्भर हैं, इन दिनों लगातार हो रही बारिश से मिली राहत से कुएं का पानी 15 दिन और चल जायेगा।
पानी की समस्या का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रोज सुबह 6 बजे से ही जोबा गांव की महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे पानी के बर्तन लेकर कुएं की तरफ निकल पड़ते हैं। लंबी दूरी तय करके कुएं का पानी लाना मजबूरी बन गया है, यह स्थिति कई सालों से बनी हुई है। गांव की सरपंच सुपन कश्यप के अनुसार गांव से महज 5 किलोमीटर दूर कोसारटेडा बांध स्थित है। इस बांध से गांव को पानी मिल सकता है, कई बार आवेदन किया गया है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। पूर्व जिला पंचायत सदस्य बालसिंग बघेल ने बताया कि प्रशासन को कई बार प्रोजेक्ट भेजा गया है। कोसारटेडा से पानी की सप्लाई संभव है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि रोज पानी की तलाश में निकलना पड़ता है, गर्मी में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, तब दूसरे गांव से पानी लाना पड़ता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button