ChhattisgarhPolitics
नक्सलवाद पर पक्ष-विपक्ष में मचा घमासान

रायपुर। राज्य में नक्सलवाद पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर है। कांग्रेस बीजेपी पर 15 साल में नक्सलवाद को पालने का आरोप लगाती है, वहीं बीजेपी कांग्रेस और नक्सलियों के बीच संबंध होने का की बात कहती है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक अजय चंद्राकर ने नक्सलवाद को लेकर कांग्रेस को फिर घेरा है और नक्सलियों को कांग्रेस का दामाद बताया है। इसके साथ ही बस्तर के विकास में बाधा डालने और आदिवासियों पर शोषण करने वाला बताया है। इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते हुए सवाल किया कि बीजेपी पहले ये बताए कि अमित शाह और नक्सलियों के बीच संबंध क्या है, जो शाह उन्हें भाई कहकर बुलाते हैं।
