विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘एक देश, एक कानून जल्दी लागू हो। राजस्थान में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो। 4 बेगम और 36 बच्चे अब नहीं चलेंगे। राजस्थान विधानसभा में भी ऐसे विधायक हैं, जिनकी 3 पत्नियां हैं। ऐसा नहीं चलेगा।’
बालमुकुंद ने कहा, ‘पिछले कई सालों से मैं ये निरंतर मांग कर रहा हूं कि एक देश एक कानून हो। पहले कश्मीर में जाते थे तो कहा जाता था कि क्या आप भारत से आए हो। तब हमें पीड़ा होती थी। आज धारा 370 हटने के बाद पूरे देश में जो कानून है, वही कश्मीर में भी है।’