Chhattisgarh

भिलाई टाउनशिप में भीख के बहाने चोरी, 15 दिन में 7 वारदातें

Share

दुर्ग जिले के भिलाई टाउनशिप में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। चोर अब भीख मांगने के बहाने घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पिछले 15 दिनों में इस तरह के 7 मामले सामने आ चुके हैं। ताजा घटना सेक्टर-1, सड़क 11 की है, जहां भीख मांगने आए पति-पत्नी ने घर से लैपटॉप चोरी कर लिया। इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

फुटेज में एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चा घर के गेट के पास खड़े नजर आते हैं। वे काफी देर तक गेट पर रुकते हैं और घर में कोई न होने पर पुरुष चुपचाप अंदर घुस जाता है। कुछ सेकंड बाद वह हाथ में लैपटॉप लेकर बाहर निकलता है और महिला के थैले में रख देता है। इसके बाद तीनों वहां से फरार हो जाते हैं।

मकान मालिक नागेश्वर राव जब शाम को घर पहुंचे, तो लैपटॉप गायब था। उन्होंने सीसीटीवी चेक किया तो चोरी की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्होंने भट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी सड़क पर बीएसपी के एक अन्य कर्मचारी का आईफोन और दो अन्य लोगों के मोबाइल भी चोरी होने की शिकायत दर्ज की गई है।

त्योहारी सीजन में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने रहवासियों की चिंता बढ़ा दी है, वहीं पुलिस के लिए भी यह बड़ी चुनौती बनती जा रही है। पुलिस अब टाउनशिप में घूमने वाले संदिग्ध भिक्षुकों पर नजर रख रही है और चोरी के इन मामलों की जांच में जुटी हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button