Madhya Pradesh
सागर मंदिर में चोरी चोर ने पहले भगवान को प्रणाम किया, फिर कीमती सामान उड़ा लिया

मध्यप्रदेश के सागर जिले में भगवान श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चोर ने चोरी से पहले भगवान को प्रणाम किया और फिर मंदिर के मुकुट समेत कीमती सामानों पर हाथ साफ कर लिया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी। पुजारी के अनुसार चोरी का अनुमान 5 से 7 लाख रुपये है।







