बस्तर में मां दंतेश्वरी मंदिर चोरी पुलिस पर सुरक्षा सवाल

बस्तर के मां दंतेश्वरी मंदिर में हुई चोरी ने स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। 23 और 24 जनवरी की दरम्यानी रात हुई इस चोरी में चोर मंदिर से कीमती वस्तुएं लेकर फरार हो गया, जबकि घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पास हुई और सुरक्षा गार्ड मौजूद थे। पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की, 9 विशेष टीमें बनाई और आरोपी की तस्वीर भी जारी की, साथ ही सूचना देने पर 5000 रुपये इनाम की घोषणा भी की, लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। यह घटना पिछले कुछ समय में मंदिरों में हुई अन्य चोरी की वारदातों से भी जुड़ती है, जैसे शिव मंदिर और हिंगलाजिन माता मंदिर में हुई चोरी, जहां भी आरोपी अब तक पकड़ में नहीं आए हैं। श्रद्धालु और स्थानीय लोग पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, यह कहते हुए कि अगर पुलिस सतर्क होती और रात्रि गश्त प्रभावी होती, तो चोर मंदिर में घुसने की हिम्मत ही नहीं करता।







