Chhattisgarh

माता कौशल्या मंदिर प्रांगण से चोरी , सी सी टी वी कैमरा में कैद चोर

Share

रायपुर । भगवान राम के ननिहाल ग्राम चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर प्रांगण में बीते दिनों चोरी की घटना घटित हुई है । इसकी रिपोर्ट मंदिर हसौद थाना में की गयी है । चोर सी सी टी वी कैमरा में कैद हो गये हैं लेकिन अभी तक पकड़ से बाहर हैं ।

घटना विश्वकर्मा पूजा वाली रात की है। 17- 18 सितंबर की दरम्यानी रात मंदिर प्रांगण में रखे गेट सहित अन्य निर्माणाधीन सामग्री की चोरी की गयी है । माता कौशल्या जन्मभूमि सेवा संस्थान चंदखुरी के द्वारा थाना में लिखित शिकायत की गयी है कि लगातार चोरी की घटनाओं को देखते हुये बीते दिनों मंदिर परिसर में सी सी टी वी कैमरा लगाया गया है ।

मंदिर परिसर में निर्माण कार्य चल रहा है और इसी के लिये प्रांगण में निर्माण सामग्री रखा गया था । निर्माण कार्य समिति द्वारा कराये जाने की जानकारी देते हुये चोरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का आग्रह किया गया है ।

अभी तक चोरों के न पकड़े जाने से हौसले और बुलंद होने व चोरी की घटनाये बढ़ने‌ को ले आशंकित ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल ने किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा से मुलाकात की । शर्मा ने थाना प्रभारी सचिन सिंह से चोरों का पतासाजी कर जल्द से जल्द पकड़ने का आग्रह किया है ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना पनप सके ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button