ChhattisgarhCrime
युवक ने की आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस

मुंगेली। मुंगेली शहर के कोतवाली क्षेत्र स्थित रामगढ़ गांव से चौका देने वाली खबर सामने आयी है जहां एक युवक ने वृद्धा आश्रम के सामने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसका शव पेड़ पर लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र 24 वर्ष थी तथा नाम दशरथ सतनामी था। शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को नीचे उतार कर कब्जे में लिया। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतित हो रहा है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस हर संभव एंगल से मामले की जांच में जुटी है।
