CrimeNational

युवक ने दोस्त का बदलवाया जेंडर, तंत्र विद्या से बिगाड़ा मानसिक संतुलन

Share

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से खौफनाक मामला सामने आया है यहां एक युवक ने अपने दोस्त का जबरन जेंडर बदलवाया, फिर उसे 18 दिनों तक चाकू के बल पर डरा-धमकाकर शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़ित के मुताबिक, आरोपी ने तंत्र-मंत्र और डर के जरिए मानसिक रूप से तोड़कर उसे लड़की बनने के लिए मजबूर किया। उसकी पहचान बदलकर उसका नाम ट्विंकल कर दिया, पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है।

युवक ने अपने करीबी दोस्त का जबरन जेंडर बदलवाया, इसके बाद 18 दिनों तक उसे बंधक बनाकर शारीरिक शोषण किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

इस मामले की शुरुआत तब हुई, जब पीड़ित ने भोपाल के एक थाने में जाकर आरोपी शुभम यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।शुभम नर्मदापुरम के ग्वालटोली का रहने वाला था, शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पीड़ित पर तंत्र विद्या का प्रभाव डालकर उसका जेंडर बदलवाया और फिर उसे लड़की के रूप में जीने के लिए मजबूर किया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने पहले उसे नशीली दवाएं दीं, फिर चाकू की नोक पर उसे 18 दिन तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ गलत काम करता रहा। वहीं नर्मदापुरम स्थित होटल में भीआरोपी ने गलत काम किया, वह नशीली दवाएं देता था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button