ChhattisgarhCrime

महिला के शव को कचरा गाड़ी में भिजवाया अस्पताल

Share

कोरबा। एक महिला की अधजली लाश को शव वाहन या एंबुलेंस की बजाय नगर पालिका की कचरा गाड़ी में रखकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना बांकिमोंगरा थाना क्षेत्र की है। यहां एक महिला की अधजली लाश संदिग्ध हालात में मिली। पुलिस ने शव की शिनाख्त गीता श्री विश्वास के रूप में की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा।
पुलिस ने साउथ ईस्‍टर्न कोलफील्‍ड्स लिमिटेड (SECL) से शव वाहन की मांग की, लेकिन नहीं मिली। इसके बाद विवश होकर पुलिस को नगर पालिका की कचरा ढोने वाली गाड़ी में ही शव को रखकर अस्पताल भेजना पड़ा। यह घटना न सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि यह भी सोचने पर विवश करती है कि जब जिंदा लोगों के लिए निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध है, तो मौत के बाद किसी की लाश के साथ ऐसा अपमानजनक व्यवहार क्यों? जिस समाज में मृत शरीर को भी अंतिम सम्मान दिया जाता है, वहां इस तरह का कृत्य मानवता को झकझोरने वाला है।
इस सम्बन्ध में कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर मामले को गंभीरता से लिया गया है। इस मामले में ASI को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में और कौन-कौन दोषी है इस पर आगे की जांच की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button