महिला ने एक वर्ष पहले डीएसपी पर लगाया था, रेप का आरोप, पूर्व सीएम ने कहा पुलिस भी असुरक्षित

दंतेवाड़ा। सुकमा जिले के डीएसपी तोमेश वर्मा पर दंतेवाड़ा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जानलेवा हमला हुआ है। 19 दिसंबर को डीएसपी तोमेश वर्मा न्यायालय के काम से सुकमा से दंतेवाड़ा आए थे। जहां बीच शहर में दुर्ग जिले की रहने वाली एक महिला ने अपने पुरुष दोस्त के साथ मिलकर उन पर चाकू से वार कर दिया। महिला साढ़े 400 किलोमीटर सफर कर डीएसपी को मारने पहुंची थी। इस वारदात में डीएसपी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वारदात में शामिल ये वही महिला है जिसने करीब 1 साल पहले डीएसपी तोमेश वर्मा पर रेप का आरोप लगाया था। महिला पहले से ही शादीशुदा है, इसने दुर्ग जिले के मोहननगर थाने में डीएसपी तोमेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। वहीं अब अपने दोस्त के साथ मिलकर डीएसपी पर जानलेवा हमला कर दिया है। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट कर लिखा है। इस घटना से छत्तीसगढ़ भयभीत है, पुलिस भी असुरक्षित है।
दंतेवाड़ा पुलिस के अनुसार रिटायर्ड फौजी रमाशंकर साहू और उसकी एक महिला मित्र दोनों दुर्ग के रहने वाले हैं। वहीं एक दिन पहले दोनों आरोपी पहले दुर्ग से 395 किमी दूर सुकमा पहुंचे थे। जहां डीएसपी तोमेश वर्मा की रेकी किए। वहीं 19 दिसंबर को डीएसपी तोमेश वर्मा सुकमा से दंतेवाड़ा न्यायालय में एक मामले में आए थे। दोनो आरोपी भी 80 किमी. का सफर तय कर सुकमा से दंतेवाड़ा पहुंच गए। वहीं डीएसपी तोमेश वर्मा बीच शहर में एक बाइक शो रूम के पास रुके थे। जहां सबसे पहले महिला उनके पास पहुंचकर डीएसपी तोमेश वर्मा से कुछ बात करने की कोशिश की।जिसके बाद मौका पाकर महिला का दोस्त रमाशंकर साहू अचानक पीछे से उनपर हमला कर दिया। चाकू से गले पर वार कर दिया। जिससे डीएसपी को गंभीर रूप से चोट आई। वहीं उसी हालत में उन्होंने स्व को संभाला और आरोपी को जमीन पर पटक दिया। जिसके बाद आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने डीएसपी को अकेले लड़ता देखकर आरोपी को पकड़कर उसके पास से चाकू लिया। साथ ही आरोपी को डिवाइडर में लगे लोहे के पोल से बांध दिया गया। कुछ देर बाद दंतेवाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद हमलावर युवक रमांशंकर को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि, ये दोनों आरोपी डीएसपी की हत्या करने की योजना बनाकर आए थे। दोनों आरोपी अपने पास बड़े साइज का चाकू रखे थे। इसी चाकू से डीएसपी पर वार किया गया। उन्हें गंभीर चोटें आई हैं, दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में उनका इलाज किया गया। डॉक्टरों की मानें तो उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।
दंतेवाड़ा के एएसपी आरके बर्मन का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अब तक इन्होंने जो बताया है उसके मुताबिक किसी पुराने विवाद के चलते हमला करने की वजह समझ आ रही है। बाकी जांच के बाद ही इस हमले की पूरी जानकारी दी जाएगी।







