Chhattisgarh

पति की मौत के अगले दिन पत्नी ने तोड़ा दम, बच्चे हुए अनाथ

Share

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। सिकोला बस्ती जैतखाम में रहने वाले तिलक कुर्रे जिसकी उम्र 50 वर्ष है और उनकी पत्नी शीतल जिसकी 40 उम्र है जिनकी मौत ने पूरे मोहल्ले को झकझोर दिया। पति की मौत के अगले ही दिन पत्नी भी दम तोड़ गई, जिससे उनके दोनों बच्चे अकेले रह गए। बताया जा रहा है कि, तिलक पेंटर थे और शीतल मजदूरी कर परिवार का सहारा बनती थी। पहले से ही आर्थिक तंगी झेल रहे परिवार पर शीतल की गंभीर बीमारी ने और बोझ डाल दिया। शीतल को आंत की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया, और बड़ा ऑपरेशन हुआ जिसमें 10 यूनिट खून चढ़ाया गया। ऑपरेशन सफल होने के बावजूद खर्च ने परिवार की स्थिति और बिगाड़ दी। वार्ड की पूर्व पार्षद उषा ठाकुर ने बताया कि घर की बिजली कट चुकी थी और परिवार की जिम्मेदारी नाबालिग बेटे पर आ गई थी। इसी मानसिक दबाव और हालात से तिलक 31 अगस्त की शाम 4 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन शीतल को पति की मौत की खबर नहीं दे पाए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button