ChhattisgarhRegion

श्रीजगन्नाथ मंदिर में श्रीमहालक्ष्मी के वाहन सफेद उल्लू के हुए दर्शन

Share


जगदलपुर। बस्तर जिल मुख्यालय के रियासत कालीन श्रीजगन्नाथ मंदिर में अगहन गुरुवार के पावन अवसर पर आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त 4 बजे श्रीमहालक्ष्मी का वाहन दुर्लभ सफेद उल्लू के दर्शन होने से श्रद्धालुओं में उत्साह के साथ इसे शुभ मानकर दशर्न लाभ लेने के लिए श्रीजगन्नाथ मंदिर पंहुचने लगे हैं । श्रीजगन्नाथ मंदिर को श्रीमंदिर भी कहा जाता है, अर्थात जहां श्रीजगन्नाथ होंगे वहां श्रीमहालक्ष्मी का वास होगा, चूंकि श्रीजगन्नाथ मंदिर परिसर में श्रीमहालक्ष्मी का भी मंदिर स्थित है, इसलिए श्रीमहालक्ष्मी का वाहन दुर्लभ सफेद उल्लू के श्रीजगन्नाथ मंदिर में दर्शन होने से श्रद्धालु इसे अत्यंत शुभ मानकर दर्शन कर रहे हैं। श्रीजगन्नाथ मंदिर जगदलपुर में यह घटना धार्मिक आस्था के साथ चर्चा का विषय बनी रही, और लोग इसे श्रीमहालक्ष्मी की विशेष कृपा के रूप में देख रहे हैं।
श्रीमहालक्ष्मी मंदिर के पंडित शुभांसु पाढ़ी ने बताया कि आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त 4 बजे श्रीमहालक्ष्मी का वाहन सफेद उल्लू श्रीजगन्नाथ मंदिर में पंहुचकर र्दशन दिए। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, सफेद उल्लू श्रीमहालक्ष्मी का वाहन है, और इसका दर्शन धन, सुख-समृद्धि, सौभाग्य एवं सकारात्मक ऊर्जा के आगमन का संकेत माना जाता है। अगहन गुरुवार जैसे शुभ दिन पर हुए इस दुर्लभ सफेद उल्लू देवी श्रीमहालक्ष्मी का वाहन के दर्शन ने श्रद्धालुओं की भक्ति और उत्साह को और बढ़ा दिया है। उन्होने बताया कि इसे अति शुभ संकेत और श्रीमहालक्ष्मी का दिव्य आशीर्वाद मानते हुए मंदिर में दीप प्रज्वलित कर विशेष पूजा-विधान संपन्न किया गया। अगहन गुरुवार होने के कारण आज श्रीमहालक्ष्मी का विशेष श्रृंगार किया गया और अमृत भोग लगाया गया, यह बहुत शुभ संयोग है।पंडित शुभांसु पाढ़ी ने बताया कि सफेद उल्लू के दर्शन का धार्मिक महत्व है, यह शुख-समृद्धि का प्रतीक है एवं शास्त्रों में सफेद उल्लू को धन और वैभव का अग्रदूत बताया गया है। सफेद उल्लू अत्यंत दुर्लभ माना जाता है, इसलिए इसके दर्शन को लोग दिव्य अनुभव मानते हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button