दूर हुई पानी की समस्या, शुद्ध पेयजल से ग्रामीणों के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या में भी आया सुधार
00 61 परिवारों के 318 ग्रामीण हो रहे लाभान्वित
अम्बिकापुर। उदयपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत खुझी के लोग अब बहुत खुश हैं, क्योंकि उनके गांव के हर घर में पेयजल उपलब्ध हो गया है। शासन की जनकल्याणकारी योजना “जल जीवन मिशन” अंतर्गत हर घर-नल कनेक्शन से शत-प्रतिशत घरों में शुद्ध जल पहुंच रहा है। शासन द्वारा ग्राम खुझी को “हर घर जल ग्राम” घोषित कर दिया गया है। इसके लिए ग्रामीणों ने शासन का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया है।
जल जीवन मिशन के तहत खुझी गांव के लिए एक उच्चक्वालिटी टंकी निर्माण किया गया है, जिसकी क्षमता 40000 लीटर है। इस गांव के कुल 61 परिवारों में घरेलू नल कनेक्शन दिया गया, जिसमें निवासरत 318 लोगों के पानी की समस्या दूर हो गई है। घरों-घर पानी पहुंचने से ग्राम की महिलाओं में खुशी की लहर सी आ गई है, क्योंकि सबसे ज्यादा समस्या महिलाओं को ही होती थी। घर का सारा काम कर उन्हें पानी लाने बाहर जाना पड़ता था। महिलाओं ने बताया कि हमें पानी के लिए दूर पैदल चलकर जाना पड़ता था, तब जाकर नदी, ढोढी या कुएं से पानी ला पाते थे। लेकिन अब जल जीवन मिशन से उन्हें घर पर ही नल के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पानी मिल रहा है, जिससे उनके समय की बचत भी हो रही है। इससे ग्रामवासियों के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या में भी सुधार आया है, साथ ही जीवनशैली में भी सकारात्मक परिवर्तन आया है। शुद्ध पेयजल की सुविधा पूरे गाँव में खुशहाली लेकर आयी है।