Madhya Pradesh

निर्माणाधीन प्रवेश द्वार की दीवार गिरी, कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए

Share

ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्माणाधीन ग्वालियर फोर्ट थीम के प्रवेश द्वार की दीवार क्षतिग्रस्त होने की घटना सामने आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान और नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने शुक्रवार रात ही मौके पर जाकर निरीक्षण किया। दीवार के ढहने से स्मार्ट सिटी परियोजना के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठे। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और संरचनात्मक मजबूती की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया है। समिति में रजनीश देवेश, प्रभारी कार्यपालन यंत्री नगर निगम, और संकल्प गोलिया, कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग (भवन) मंडल ग्वालियर को शामिल किया गया है। समिति को निर्देशित किया गया है कि वह तुरंत साइट का भ्रमण कर विस्तृत जांच करे और तात्कालिक एवं दीर्घकालिक रिपोर्ट तैयार कर सक्षम प्राधिकारी को प्रस्तुत करे। कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके और निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित हो।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button