विश्व हिंदू परिषद ने गुरु घासीदास जयंती पर निकाली रैली, जय सतनाम और जय श्रीराम के गूंजे नारे

पेंड्रा। विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल मातृ शक्ति जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के द्वारा गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में भव्य सतनामी समाज की रैली का गुरूवार को स्वागत किया गया। स्वागत में पुष्पवर्षा एवं अंग वस्त्र समाज प्रमुखों को भेंट किया गया। जय श्रीराम और जय सतनाम के नारे से दुर्गा चौक पेंड्रा गूंज उठा।

इस अवसर पर स्वामी कृष्णप्रपन्ना चार्य महराज,विहिप अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, गौसेवा आयोग जिला अध्यक्ष रामजी श्रीवास ,नीरज जैन जिला उपाध्यक्ष, बजरंग दल संयोजक सागर पटेल , जिला मंत्री प्रकाश साहू जी, उपाध्यक्ष सरोज पवार ,केशव पांडे युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भाजपा, अनिल सोनवानी अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष भाजपा, भूपेंद्र चौधरी जिला समरसता प्रमुख के नेतृत्व में विनय, निखिल, दीपक, संदीप, राजा, शैलेश, रविंद्र, हिमांशु, नवीन, रतन, सूरज, सुनील सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथ ही सुरक्षा प्रमुख श्री नवीन विश्वकर्मा , मातृशक्ति प्रकोष्ठ की जिला संयोजिका प्रिया त्रिवेदी, जिला सह संयोजिका श्रीमती विभा तिवारी, श्रीमती रुक्मिणी तिवारी, संस्कार प्रमुख श्रीमती अनीता मांझी एवं श्रीमती रामेश्वरी धुर्वे की सक्रिय सहभागिता रही। समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गुरु घासीदास जी के सामाजिक समरसता, सत्य और मानवता के संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया।







