Chhattisgarh

पक्की सड़क की मांग को लेकर गांववालों ने कच्चे मार्ग में धान की रोपाई कर लगाई गुहार

Share

रायपुर : पक्की सड़क की मांगे के लिए छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम बम्बूरडीह के गांववालों ने अनोखा प्रदर्शन किया। सरपंच सहित गांववालों ने कच्चे मार्ग पर धान की रोपाई की और शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण किया

मांग पर सुनवाई होते नहीं देख सरपंच ने बच्चों के साथ कीचड़युक्त सड़क पर धान की रोपाई कर मुख्यमंत्री, लोक निर्माण मंत्री व प्रशासन से पक्की रोड की फरियाद की। इस पूरे मामले में जनपद सीईओ शीघ्र सड़क बनवाने की बात कह रहे है।

महासमुंद जिले के ग्राम बम्बूरडीह में आजादी के बाद से आज तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है। इससे ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गांव में किसी की तबीयत खराब हो जाए तो एम्बुलेंस बहुत मुश्किल से पहुंच पाती है। खराब सड़क के कारण बच्चों को स्कूल जाने मे काफी परेशानी होती है।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले यही सरपंच दिल्ली में नितिन गडकरी के निवास सड़क पर लौटते हुए पहुंचा था और उनसे गुहार लगाई थी। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री ने बम्बूरडीह से रामाडबरी तक दो किमी की सड़क के लिए लगभग ढाई करोड़ स्वीकृति दी थी पर आज तक न टेंडर हुआ और न ही काम चालू हुआ है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button