Madhya Pradesh
गोलीकांड का सच सामने अवैध शिकार के दौरान युवक की जान गई

जिले के बेगमगंज में शुरू में हत्या समझी जा रही गोलीकांड की सच्चाई पुलिस जांच में सामने आई है। 23 दिसंबर की रात ग्राम रम्पुरा निवासी वृंदावन आदिवासी अवैध शिकार के दौरान अपने भाई और रिश्तेदारों के साथ खरगोश का शिकार कर रहा था। इसी दौरान उनकी बिना लाइसेंस की बंदूक फट गई, जिससे पेट और गुप्तांग में गंभीर चोटें लगीं और युवक की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जांच कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।







