अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर में घुसा, कोई हताहत नहीं

कांकेर। सायकल सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर सामने लगे डिवाइडर में जा घुसा जिससे ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीयत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रक चालक भी पूरी तरह से सुरक्षित है।
शनिवार की सुबह करीब 6 बजे नेशनल हाइवे-30 में चारामा-कोरर चौक पर हुआ जब सायकल सवार दरगाहन जा रहा था। ट्रक जगदलपुर की और तेज गति से धमतरी जा रहा था वही सायकल सवार अचानक ट्रक के सामने आ गया जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर सामने लगे डिवाइडर में जा घुसी। जिससे ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। नारियल से भरा ट्रक जगदलपुर से धमतरी की ओर जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सडक़ पार कर रहे एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने अचानक मोड़ काटा, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डिवाइडर बुरी तरह टूट गया। हाइवे पर लगे पोल भी टूटे। वहीं सायकल सवार वहां से भाग निकला। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रक चालक भी सुरक्षित है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाला।
