ChhattisgarhMiscellaneous

सड़क हादसे के घायलों का कैशलेस इलाज के सम्बन्ध में परिवहन विभाग ने अस्पताल का किया निरीक्षण

Share

कोरबा। सड़क हादसे के पीड़ितों को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराने केंद्र सरकार ने कैशलेस उपचार योजना शुरू किया है। इस योजना का पालन सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग की टीम बीते दिनों कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया।
इस दौरान टीम ने गोल्डन आवर में तत्काल उपचार, ट्रॉमा केयर यूनिट की कार्यप्रणाली और कैशलेस इलाज की सुविधाओं की समीक्षा की। इस योजना के तहत सड़क हादसे में घायल मरीजों को सात दिनों तक अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज नामित अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाएगा।
टीम ने कुछ और सुधार की आवश्यकता बताई है। अस्पताल प्रशासन ने जल्द ही उन कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर ने कहा कि हम कैशलेस उपचार योजना पर काम कर रहे हैं। परिवहन विभाग द्वारा बताए गए सुधार बिंदुओं पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

परिवहन विभाग ने कहा कि स्पष्ट किया कि राज्य के अन्य जिलों में भी इस तरह की समीक्षा की जाएगी, ताकि सड़क हादसा पीड़ितों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मिल सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button