ChhattisgarhMiscellaneous

पांच सूत्रीय मांग व्यापारियों ने दुकाने बंद रख नगर पंचायत के सामने दिया धरना

Share

बालोद। 5 सूत्रीय मांगों को लेकर डौंडी व्यपारी संघ ने आज डौंडी में दुकानें बंद रखी है। इसको लेकर व्यापारी लोग नगर पंचायत के सामने धरने पर बैठे हैं। . व्यापारी डौंडी नगर पंचायत सीएमओ एसके देवांगन और इंजीनियर दीप्ति कुर्रे को निलंबित करने समेत अन्य समस्याओं का समाधान करने की मांग कर रहे हैं।
उनकी मांगों में नगर पंचायत काम्प्लेक्स के दुकानों की छत से पानी टपकने की समस्या से निजाद दिलाया जाए, नगर पंचायत काम्प्लेक्स क्षेत्र अंतर्गत महिला प्रसाधन की सुविधा हो, नव जागरण चौक से सब्जी मंडी तक स्ट्रीट लाइट लगाई जाए, नालियों एवं बाजार क्षेत्र की नियमित साफ सफाई हो और लावारिस मवेशियों से फसलों को नुकसान से बचाने मवेशियों के संरक्षण के लिए व्यवस्थित जगह किया जाना आदि शामिल है।
प्रदर्शन व्यपारी संघ के अध्यक्ष तिलक दुबे के नेतृत्व में किया जा रहा है हो रहा है। इसकी सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचकर उनसे चर्चा कर रहे हैं। यदि अधिकारियों ने उनकी बात नहीं मानी तो वे लोग भानुप्रतापपुर-राजनांदगांव-बालोद मार्ग पर चक्काजाम करेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button