Chhattisgarh
टावर झूला फंसा मेले में तनाव का माहौल

बैतूल। मुलताई में चल रहे महा मेले के दौरान इस बार लगे टावर झूले में तकनीकी खराबी के कारण अचानक ऊंचाई पर झूला बंद हो गया, जिससे उसमें सवार लोग करीब 20 मिनट तक हवा में फंसे रहे। घबराए हुए लोगों को नीचे उतारने के लिए तकनीशियन बुलाकर खामी दूर की गई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इस घटना के दौरान आसपास लगे अन्य झूले भी कुछ देर के लिए बंद पड़ गए, जिससे मेले में तनाव का माहौल बन गया। बाद में झूले दोबारा चालू किए गए, लेकिन अचानक सभी लाइट और झूले एक साथ बंद हो गए, जबकि मेले के दूसरे हिस्से के झूले सामान्य रूप से चलते रहे। तकनीकी टीम अब लगातार झूलों के बार-बार रुकने और लाइट गुल होने के कारणों की जांच में जुटी है। लोग प्रशासन से सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने की मांग कर रहे हैं।





