ChhattisgarhCrime
जेल से भागा तीसरा कैदी पकड़ाया

कोरबा। जेल की दीवार फांदकर 2 अगस्त को भागने वाले चार कैदियों में से तीसरे आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर गिरफ्तार करने में सफल हुई है। इसके पहले भागने वाले दो कैदियों राजा कंवर और सर्ना सिंकू रायगढ़ से पकड़े गए थे। आज पकड़ाया दशरथ सिदार जिले से बाहर भागने की फ़िराक में था। पुलिस अब चौथे फरार कैदी चन्द्रशेखर राठिया की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेने की बात कही है।
