बॉयफ्रेंड को बाइक खरीदने के लिए पैसे देने के लिए की चोरी

कांकेर। डूमरपानी गांव में बीते दिनों एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड को बाइक खरीदने के लिए पैसे देने अपने परिचित के घर चोरी की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना नरहरपुर थाने के हल्बा चौकी क्षेत्र की है।
राखी के दिन पीड़ित कन्हैया पटेल ने चौकी हल्बा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 अगस्त को वह सब्जी बेचने गया था। बाजार से लौटने पर घर का ताला टूटा देखा और सामान बिखरा मिला । कमरे में रखी दो पेटियों में से नगद राशि, सोने और चांदी के आभूषण गायब थे। ₹95,000 नकद, सोने का मंगलसूत्र, मराठी माला, कान के टॉप्स, चांदी की करधनी और पायल शामिल थे।
चौकी प्रभारी निरीक्षक मालिक राम केवट के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जांच के दौरान पता चला कि गांव के ही करूणा पटेल और ताम्रध्वज विश्वकर्मा घटना के दिन संदिग्ध रूप से घूम रहे थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां करूणा पटेल ने अपराध स्वीकार कर लिया।
