CrimeNew Delhi

राष्ट्रपति भवन के पास थार ने दो लोगों को कुचला

Share

नई दिल्ली। लुटियन्स दिल्ली के पास 11 मूर्ति से महज़ कुछ दूरी पर एक तेज रफ्तार थार ने दो लोगों को टक्कर मार दी। एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरे शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना राष्ट्रपति भवन से दो किलोमीटर की दूरी पर हुई।
थार की रफ्तार इतनी तेज थी कि थार के परखच्चे उड़ गए और उसका अगला टायर निकल गया। हादसे के वक्त कार चला रहा युवक अकेला गाड़ी में सवार था। पुलिस को गाड़ी के अंदर से शराब की बोतल मिली है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर उत्तर प्रदेश का है। सड़क पर पैदल जा रहे युवक को मारी ठोकर । उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद थार का अगला पहिया निकल गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने थार चला रहे शख्स को हिरासत में ले लिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button