तेलीबांधा मरीन ड्राइव के पाथवे को बनाया पार्किंग, मॉर्निंग-ईवनिंग वॉक करने वालों में नाराजगी

राजधानी रायपुर में नगर निगम के एक फैसले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) के पाथवे क्षेत्र को पार्किंग स्थल घोषित किए जाने और उस पर पार्किंग शुल्क तय किए जाने से मॉर्निंग और ईवनिंग वॉक करने वाले लोगों में भारी नाराजगी है। नगर निगम ने चार पहिया वाहनों के लिए 4 घंटे का शुल्क 20 रुपये और दोपहिया वाहनों के लिए 12 घंटे का शुल्क 10 रुपये निर्धारित किया है, जिसके बाद फुटपाथ को पार्किंग में तब्दील किए जाने का विरोध शुरू हो गया। इस फैसले के खिलाफ तालाब परिसर में बैनर भी लगाए गए हैं। मॉर्निंग वॉक करने वालों श्यामलाल साहू, विनीत सहित अन्य लोगों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी पहले भी ऐसी ही गलती कर चुके हैं, जिसे विरोध के बाद वापस लेना पड़ा था। उनका आरोप है कि फुटपाथ पर पार्किंग शुल्क वसूलना अनुचित है और इससे पैदल चलने वालों को परेशानी होगी, साथ ही सवाल उठाया जा रहा है कि क्या अब मॉर्निंग वॉक करने वालों से भी पैसे वसूले जाएंगे।







