ChhattisgarhMiscellaneous
तहसीलदारों ने किया आज रक्तदान आंदोलन
रायपुर। प्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदार 17 सूत्रीय मांगों को लेकर एक सप्ताह से आंदोलन पर हैं । “संसाधन नहीं तो काम नहीं” के नारे के साथ तहसीलदारों ने तूता धरना स्थल पर आज रक्तदान कर सरकार से मांगों को पूरा करने की अपील की है। तहसीलदारों के प्रदर्शन से तहसील कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह से ठप है। इससे हजारों मामले पेंडिंग हो गए हैं। तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के इस आंदोलन को लेकर अब तक राज्य सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाई गई है। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से तहसीलदारों की मांगों को लेकर कोई संवाद नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले प्रदेशभर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार 28 जुलाई से आंदोलन कर रहे हैं।
