Chhattisgarh

विभाग की लापरवाही से शिक्षिका बेहाल

Share

।कवर्धा। तमरुवा गांव में पदस्थ महिला शिक्षक सीमा साहू पिछले चार साल से अपने दिवंगत पति के मेडिकल क्लेम, अंशदान और पेंशन के लिए विभागीय दफ्तरों के चक्कर लगाकर थक चुकी हैं। उनके पति सहायक शिक्षक मुकेश साहू की कोरोना काल में मौत हुई थी, जिसके बाद सीमा को अनुकंपा नियुक्ति पर उसी गांव के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ किया गया। पूरी निष्ठा से बच्चों को पढ़ाने के बावजूद उन्हें अपने अधिकारों के लिए लगातार विभागीय उपेक्षा झेलनी पड़ रही है। सीमा का आरोप है कि उन्होंने चार साल पहले सभी दस्तावेज जमा कर दिए थे, लेकिन कभी कहा जाता है कि “फाइल गायब है”, तो कभी “जांच में है” और डीईओ व बीईओ कार्यालय किसी भी तरह का स्पष्ट जवाब नहीं देते।

सीमा ने यह भी बताया कि मेडिकल क्लेम पास कराने के लिए एक शिक्षक ने उनसे रिश्वत मांगी थी। मजबूरी में पैसे देने के बाद भी उनका मामला आगे नहीं बढ़ा, क्योंकि वह शिक्षक ट्रांसफर होकर चला गया। न्याय की उम्मीद में थकी और निराश सीमा साहू ने अंततः पंडरिया विधायक भावना बोहरा से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई। विधायक ने अधिकारियों से बात कर उन्हें शीघ्र न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। वहीं बीईओ संजय दुबे का कहना है कि वह नए पदस्थ हैं और पूरे प्रकरण की रिपोर्ट डीईओ कार्यालय से मंगाई गई है, ताकि पीड़िता को जल्द राहत दी जा सके।


GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button