ChhattisgarhCrimeRegion

अनियंत्रित होकर पलटने से टैंकर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Share


सरगुजा। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर लमगांव पुल के पास मंगलवार की सुबह करीबन 10 बजे डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई और चंद मिनटो में वह आग के गोले में तब्दील हो गया। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई पड़ रहा था। इस हादसे में टैंकर तो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया लेकिन गनीमत यह रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीजल टैंकर अंबिकापुर से पत्थलगांव की ओर की जा रहा था तभी लमगांव पुल के पास वह अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक के पलटते हुए चालक किसी तरह से वहां से बाहर निकल गया और चंद मिनटो में टैंकर में आग लग गई और वह पूरी तरह से खाक हो गया। हादसे की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की टीम काफी देर बाद पहुंची और आग पर जैसे-तैसे काबू पाया फिर यातायात बहाल हुआ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button