ChhattisgarhRegion

कोंडागांव-खुटडोबरा मार्ग में दलदल से स्कूली बच्चों व ग्रामीणों की बढी परेशानी

Share


कोण्डागांव। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खुटडोबरा मार्ग की स्थिति बेहद दयनीय बनी हुई है। बारिश खत्म होने के बावजूद यह मार्ग अब भी दलदल और कीचड़ से भरा हुआ है, जिससे ग्रामीणों, खासकर स्कूली छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि हर दिन इसी रास्ते से बच्चे स्कूल जाते हैं और लोग अपने दैनिक कार्यों के लिए जिला मुख्यालय पहुंचते हैं, लेकिन सड़क की खस्ता हालत के कारण आवागमन बेहद मुश्किल हो गया है। कई स्थानों पर सड़क पर कीचड़ और गड्ढे होने से दोपहिया वाहन चालक आए दिन फिसलकर गिर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बारिश के दौरान यह समस्या आम थी, परंतु बारिश रुकने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग का शीघ्र सीसी रोड या डामरीकरण किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। मार्ग की बदहाली के चलते कई ग्रामीणों को अब लंबा रास्ता अपनाना पड़ रहा है, अधिकांश बार मौके पर पहुंचकर लोगों को उल्टे पांव लौटना पड़ रहा है। वहीं कई लोगों को जोखिम लेते हुए न चाहते हुए भी कीचड़ से सराबोर होते हुए मार्ग से गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द इस मार्ग का सुधार कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो, वे सड़क सुधार की मांग को लेकर आंदोलन करने पर विवश होंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button