ChhattisgarhPolitics
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

रायपुर।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर कानूनी घेरे में फंसते दिख रहे है। श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के 8 मई 2025 के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज दिया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर आज सुनवाई करेगा।
बता दें कि, श्री बघेल पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है। इसी मामले में उनके खिलाफ हाईकोर्ट में एक चुनाव याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें उनके विधानसभा चुनाव को रद्द करने की मांग की गई है। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई जारी रखने का फैसला सुनाया था।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है और अंतरिम राहत के तौर पर हाईकोर्ट की कार्यवाही पर एकपक्षीय रोक लगाने की मांग की है।
