ChhattisgarhCrime

शिक्षिका को चाकू दिखाकर दी जान से मारने की धमकी, विद्यालय में मचा हड़कंप

Share

राजिम। प्रदेश के राजिम स्थित फिंगेश्वर ब्लॉक मुख्यालय के आखिरी छोर पर स्थित गांव सरकड़ा के माध्यमिक विद्यालय में सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई है। दरअसल विद्यालय में पढ़ने वाला छठवीं कक्षा का एक छात्र जो लगातार दो दिनों से विद्यालय में चाकू लेकर आ रहा था जिसके चलते विद्यालय में डर का माहौल बन गया। शिक्षक तथा छात्रों दहशत में थे।
उपस्थित लोगों के मुताबिक, छात्र अपने साथियों को चाकू दिखाकर डराने-धमकाने के साथ-साथ एक शिक्षिका को जान से मारने की धमकी भी दे चुका है। मामला तब और गंभीर हो गया जब स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी मिली। प्रधान पाठिका लता सोनी ने तत्काल छात्र के बैग की तलाशी ली, जिसमें से चाकू बरामद हुआ। किसी अप्रिय घटना से पहले स्कूल प्रबंधन ने ग्राम सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना दी।
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो हुआ है। जब ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र जोशी से इस बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की, लेकिन जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

यह घटना न केवल स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि आजकल कम उम्र में ही बच्चों में हिंसा की प्रवृत्ति कैसे जन्म ले रही है। यह ज़रूरी है कि शिक्षा विभाग, विद्यालय प्रबंधन और अभिभावक मिलकर बच्चों की मानसिक स्थिति पर समय रहते ध्यान दें और स्कूलों में सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button