Chhattisgarh
“छत्तीसगढ़ के बस्तर में राज्य का पहला वन विज्ञान केंद्र बनेगा”

छत्तीसगढ़ में राज्य का पहला वन विज्ञान केंद्र बस्तर के आसना में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय कैम्पा मिशन, भारत सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। राष्ट्रीय कैम्पा की 23वीं क्रियान्वयन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में एक-एक वन विज्ञान केंद्र शुरू किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में इस केंद्र के संचालन और प्रशिक्षण पाठ्यक्रम तय करने के लिए मुख्य वन संरक्षक, जगदलपुर वृत्त की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय सलाहकार समिति गठित की गई है, जिसमें आठ विषय विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं। यह केंद्र वन प्रबंधन, अनुसंधान और प्रशिक्षण के क्षेत्र में नई दिशा देने वाला होगा।
