निरिक्षण के लिए स्वास्थ्य मंत्री पहुचें अस्पताल, मरीजों का जाना हाल

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज सुबह करीब 7 बजे राजधानी रायपुर स्थित डीकेएस अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण करने को पहुंचे। निरीक्षण के दौरान मंत्री जायसवाल ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल ली। इस दौरान उन्होंने उपचार और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में भर्ती बच्चों और महिला मरीजों से बात कर उनका हालचाल जाना। साथ ही इलाज संबंधी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के परिजनों से भी चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनींनिरीक्षण के दौरान जायसवाल ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, दवा वितरण, चिकित्सकीय जांच, ऑपरेशन थियेटर, वार्ड व्यवस्था जैसी सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों से बात कर मरीजों की देखभाल में और अधिक संवेदनशीलता बरतने के आदेश दिए।
