राज्य सरकार शीतकालीन सत्र के पहले दिन पेश करेगी अनुपूरक बजट
रायपुर। सोमवार से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरु हो रहा है। कार्यवाही की जानकारी देते हुए शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने बताया कि 20 दिसम्बर तक कुल 4 बैठकें होंगी और पहले दिन श्रीगोपाल व्यास, राज्यसभा के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक नंदाराम सोरी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। पहले ही दिन 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक बजट का पेश किया जाएगा और अनुपूरक अनुमान की मांगों पर चर्चा होगी एवं पारण 17 दिसम्बर को होगा।
डॉ. सिंह ने बताया कि अभी तक शासकीय विधि-विषयक चार संशोधन विधेयक पेश और पारित किए जाएंगे। इनमें छत्तीसगढ़ विधान सभा सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन (संशोधन) विधेयक, छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता (संशोधन) विधेयक, छत्तीसगढ़ नगर पालिक अधिनियम 1956 छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 पेश किए जाएंगे। इस सत्र के लिए विधायकों से प्रश्नों की कुल 814 सूचनाएं, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की कुल 140 सूचनायें, अशासकीय संकल्प की कुल 12 सूचनाएं, शून्यकाल की 12 तथा 57 याचिकाओं की सूचनायें प्राप्त हुई है।