ChhattisgarhCrimePolitics
साधराम हत्याकांड की जांच NIA से कराने राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह सचिव को भेजा आग्रह पत्र
प्रदेश के कबीरधाम में हुए साधराम हत्याकांड की जांच NIA से कराने राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह सचिव को आग्रह पत्र भेजा है। गौरतलब है कि साधराम यादव हत्याकांड से आक्रोशित परिजनों ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की थी। इस दौरान परिजनों की मांग पर सीएम साय ने एनआईए से जांच कराने का आश्वासन दिया था। सीएम साय ने 28 फरवरी को एनआईए से जांच कराने का एलान भी किया था।