ChhattisgarhRegion

राज्य सरकार समाज की मुख्यधारा से भटके लोगों को पुन: जोडऩे के लिए प्रतिबद्ध – शर्मा

Share


00 आत्मसमर्पित नक्सलियों से पुनर्वास केंद्र में मुलाकात कर उनके वर्तमान हालात और सरकार की पुनर्वास योजनाओं की चर्चा
सुकमा। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा रविवार को नक्सल प्रभावित सुकमा के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचकर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्होंने आत्मसमर्पित नक्सलियों से पुनर्वास केंद्र में मुलाकात कर उनके वर्तमान हालात और सरकार की पुनर्वास योजनाओं को लेकर चर्चा की। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार समाज की मुख्यधारा से भटके लोगों को पुन: जोडऩे के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आत्मसमर्पित नक्सलियों से संवाद कर उनके पुनर्वास, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक समावेश से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि सरकार उनकी सुरक्षा और भविष्य को लेकर पूरी तरह संजीदा है। इस अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप, बस्तर आईजी सुंदरराज पी, डीआईजी कमलोचन कश्यप, सुकमा कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, एसपी किरण चव्हाण सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
गृहमंत्री का यह दौरा नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति बहाली और विकास कार्यों को गति देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में भी उन्होंने जमीनी हालात की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास की प्रक्रिया में कोई परेशानी न हो। इस पहल को लेकर स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि इस तरह की योजनाओं से नक्सल हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी शांति स्थापित करने में मदद मिलेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button