जेल विभाग का स्टॉल बना राज्योत्सव की खास आकर्षण केंद्र

नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव में जेल विभाग का स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हेंगर नंबर 1 के स्टॉल नंबर 21 पर लगाए गए इस स्टॉल में छत्तीसगढ़ जेल विभाग के इतिहास, कार्यप्रणाली और सुधारात्मक गतिविधियों को फोटो डिस्प्ले और ऑडियो-विजुअल माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। अब तक 50 हजार से अधिक लोग इस स्टॉल का भ्रमण कर चुके हैं। आमजन विभाग की पहल और प्रस्तुति की सराहना कर रहे हैं।
युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से जेल विभाग ने एक आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया है, जहां जेन-ज़ी युवा उत्साहपूर्वक सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। इसके अलावा स्टॉल में स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत को नमन करते हुए ब्रिटिश शासन द्वारा जारी उनके गिरफ्तारी और फांसी के आदेश को प्रदर्शित किया गया है। साथ ही महान कवि माखनलाल चतुर्वेदी द्वारा बिलासपुर जेल में वर्ष 1921 में रची गई देशभक्ति कविता “पुष्प की अभिलाषा” का ऐतिहासिक विवरण भी यहां प्रदर्शित किया गया है, जो दर्शकों को प्रेरित कर रहा है।






