Chhattisgarh

प्रधान आरक्षक पर रिश्वत का आरोप एसपी ने की सख्त कार्रवाई

Share

जांजगीर-चांपा। थाना बिर्रा में पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल सिंह अजगल्ले पर महिला पीड़िता से चालान पेश करने के एवज में पैसे मांगने का आरोप लगा है। पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि प्रधान आरक्षक ने पैसों की मांग पूरी न करने पर चालान को रोकने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रधान आरक्षक को थाना बिर्रा से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही उनके खिलाफ प्राथमिक जांच भी शुरू कर दी गई। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की रिश्वतखोरी या पीड़ित पर दबाव डालने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button