कुल्हाड़ी से वारकर बेटे ने माँ को उतारा मौत के घाट और गाता रहा गाना

जशपुर। जशपुर जिले में स्थित कुनकुरी थाना क्षेत्र से एक बेहद दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। आज सुबह बेदरभद्रा बस्ती में एक युवक ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से वारकर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को कई टुकड़ों में काट दिया और फिर पास में ही बैठकर गाना गाता रहा। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी पर काबू पाया और उसे हिरासत में लिया। जानकरी के मुताबिक, आरोपी युवक का नाम जीत राम यादव है, वहीं उसकी मां का नाम गुल बाई था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपनी मां की हत्या के बाद जीत राम उसकी लाश के पास बैठा रहा और गाना गाने लगा। यह देख आसपास के लोग दहशत में आ गए और थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी हाथ में कुल्हाड़ी लेकर किसी को भी पास नहीं आने दे रहा था। वह जिस किसी को देखता, कुल्हाड़ी दिखाने लगता, जिससे लोग पीछे हट जाते।
