जवानों ने अतखडिय़ां गांव से बरामद किए सात टिफिन व एक कूकर आईईडी
कांकेर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बीएसएफ और डीआरजी के जवानों की संयुक्त टीम डिमाइनिंग के लिए रवाना हुई थी। संयुक्त अभियान के दौरान आज रविवार को कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अतखडिय़ां गांव के पास नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों और आम जनता को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाये गये सात टिफिन आईईडी (हर टिफिन बम का वजन लगभग दो से तीन किलोग्राम) और एक कुकर आईईडी (वजन लगभग दो किलोग्राम) बरामद कर बीएसएफ के बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही सभी आईईडी को निष्क्रिय करके नक्सलियों के खतरनाक मंसूबो पर पानी फेर दिया है। सीमा सुरक्षा बल की इस सफलता पर भिलाई स्थित सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक आनंद प्रताप सिंह ने टीम के सभी सुरक्षा कार्मिको को बधाई दी और आम नागरिको को यह भरोसा दिलाया कि बीएसएफ लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और भविष्य में भी हम सभी की सुरक्षा के लिए तत्परता से ऐसे ही कार्रवाई करते रहेगें।