ChhattisgarhRegion

ग्राम कलंगपुरी में दो महीने से खराब सोलर पंप नही बनी, पेयजल संकट

Share


कांकेर। जिले के दुर्गुकोंदल विकासखंड के ग्राम कलंगपुरी में पिछले दो महीने से सोलर पंप खराब होने के कारण ग्रामीण गंभीर पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं । पंप मरम्मत के लिए ले जाया गया था, लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी इसे गांव में वापस नहीं लाया गया है। इस कारण ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए तालाब पर निर्भर रहना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पीने योग्य पानी का कोई दूसरा विकल्प उपलब्ध नहीं है। हैंडपंप भी पर्याप्त पानी नहीं दे पा रहे हैं। मजबूरी में ग्रामीण तालाब के पानी को छानकर या उबालकर इस्तेमाल कर रहे हैं। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पहले कभी इतनी लंबी अवधि तक पेयजल समस्या नहीं रही थी।
ग्राम पंचायत कलंगपुरी के सरपंच सियाराम मंडावी ने बताया कि सोलर पंप खराब होने की सूचना क्रेडा विभाग को दी गई थी, और वॉट्सऐप पर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बावजूद अब तक न तो पंप की मरम्मत हुई है, और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। सरपंच मंडावी ने प्रशासन से समस्या की गंभीरता को समझते हुए तत्काल समाधान करने का आग्रह किया है। ग्रामीणों ने भी शासन-प्रशासन से जल्द से जल्द सोलर पंप की मरम्मत कर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही, भविष्य में पेयजल संकट से बचाव के लिए स्थायी समाधान पर भी विचार करने का अनुरोध किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button