ChhattisgarhRegion

समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्रांसजेंडर स्पोर्ट्स मीट-2025 का आयोजन

Share


रायपुर। समाज कल्याण विभाग, जिला रायपुर द्वारा ट्रांसजेंडर स्पोर्ट्स मीट-2025 का आयोजन किया गया। तृतीय लिंग समुदाय के लिए आयोजित इस दो दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में देश के सात विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों एवं प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। स्पोर्ट्स मीट का मुख्य उद्देश्य तृतीय लिंग समुदाय को खेलों के माध्यम से आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी बनाते हुए समाज की मुख्यधारा से जोडऩा रहा।
उद्घाटन सत्र में उपस्थित अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समानता, सम्मान और सामाजिक समावेशन को सुदृढ़ करते हैं। खेल प्रतियोगिताओं के दौरान प्रतिभागियों ने अनुशासन, खेल भावना एवं अपनी प्रतिभा का सराहनीय प्रदर्शन किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित यह स्पोर्ट्स मीट समावेशी विकास एवं सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में उभरकर सामने आया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button