ChhattisgarhRegion

एनएसएस के सात दिवसीय शिविर में गूंजा स्वच्छता और नशा मुक्ति का नारा

Share


जगदलपुर। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, जगदलपुर तत्वावधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सेजेस) बकावंड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम कोलावल के राताखंडी पारा में सात दिवसीय विशेष शिविर का सफल आयोजन किया गया। 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चले इस शिविर की थीम स्वच्छता एवं नशा मुक्ति भारत रखी गई थी, जिसके तहत स्वयं सेवकों ने ग्राम विकास और सामाजिक चेतना के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए। शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत कोलावल की सरपंच श्रीमती पद्मिनी कश्यप और दुर्जन सिंह कश्यप की अध्यक्षता में हुआ । विद्यालय के प्राचार्य हेमंत देवांगन और कार्यक्रम अधिकारी चंद्रकांत देशमुख के कुशल नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने पूरे सप्ताह अनुशासित रहकर विभिन्न गतिविधियों को अंजाम दिया।
सात दिनों तक चले इस शिविर में स्वयंसेवकों ने स्वच्छता को लेकर व्यापक अभियान चलाया। उन्होंने बाजार स्थलों, घरों और आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की, साथ ही ग्रामीणों को कचरा निपटान, प्लास्टिक के दुष्प्रभावों और गोबर को व्यवस्थित करने के प्रति जागरूक किया। जल संरक्षण के महत्व को भी ग्रामीणों को समझाया गया। नशा मुक्ति अभियान के तहत, छात्रों ने प्रभावशाली नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों को प्रदर्शित किया, जिसकी ग्रामीणों ने खूब सराहना की। इसके अलावा, बाल विवाह रोकने और शाला त्यागी बच्चों को पुन: शिक्षा से जोडऩे के लिए घर-घर जाकर पालकों से संपर्क भी किया गया।
रचनात्मक कार्यों की श्रृंखला में स्वयंसेवकों ने हायर सेकेंडरी स्कूल कोलावल में चबूतरा और मंच का निर्माण किया। विद्यालय परिसर के मिनी गार्डन में क्यारियां बनाई गईं और मुख्य द्वार पर दरवाजा फिट किया गया। इसके अतिरिक्त, ग्राम पाथरी स्थित मां पार्वती मंदिर, उच्च प्राथमिक और प्राथमिक शाला कोलावल के परिसरों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। प्रतिदिन शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने ग्रामीणों और बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button