छोटी-छोटी बातों को लेकर होता था बहने में विवाद और मारपीट, क्रूरता से की बहन की हत्या

रायगढ़। प्रदेश में घरेलू विवाद में बड़ी बहन की हत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल छोटी बहन ने महज़ लौकी नहीं छिलने और खाना नहीं बनाने जैसी बातों पर गुस्से में आकर अपनी सगी बड़ी बहन की हत्या कर दी। हत्या करने के लिए उसने लोहे के खलबट्टे का उपयोग किया। उसने इतनी क्रूरता से उसकी हत्या की है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।
बता दें कि कोतरा रोड थाना क्षेत्र के जिंदल रोड पतरापाली निवासी दिनदयाल महतो की तीन बेटियां थी, जिसमें से एक बेटी रेखा का विवाह हो चुका है। शेष बची दोनों बेटियां अपने माता-पिता के साथ रहती है। पुलिस के मुताबिक मृतक रंजिता कुमारी आरोपिया नेहा कुमारी महतो 20 साल की बड़ी बहन थी। मृतका रंजिता घर में सिलाई का काम करती थी और आरोपिया नेहा घरेलू एवं रसोई का काम करती थी। कई बार आरोपिया मृतका को घरेलू काम में सहयोग के लिए कहती थी, लेकिन मृतका सहयोग नहीं करती थी। दोनों के मध्य छोटी-छोटी बातों को लेकर वाद विवाद मारपीट भी होता था।
