सिंधी युवा सम्मेलन रविवार को, संत युधिष्ठिर लाल ने ब्रोशर का विमोचन हुआ

रायपुर। भारतीय सिंधू सभा, छत्तीसगढ़ युवा शाखा द्बारा प्रदेश स्तरीय,एक दिवसीय सिंधी युवा सम्मेलन स्थानीय विमतारा भवन में रविवार को आयोजित किया जा रहा है। इसके ब्रोशर का विमोचन सांई संत श्री युधिष्ठिर लाल के हाथों किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की सभी पंचायतों और युवाओं और प्रबुद्ध जनों की भागीदारी होगी। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राम खटवानी ने दी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सिंधी युवा वर्ग और समाज को भाषा, संस्कृति, सभ्यता और इतिहास से जोडऩा है और यह कार्यक्रम मुख्यत: तीन चरणों में संपन्न होगा, जिसका प्रथम उद्घघाटन सत्र मुख्य अतिथि संत युधिष्ठिर लाल और विशेष अतिथि श्री श्रीचंद सुंदरानी के सानिध्य में होगा।
द्वितीय चरण में बिलासपुर की भारतीय सिंधू सभा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विनिता भावनानी का युवाओं को फोकस करते हुए, जिनका विषय – भाषा, संस्कृति, लव जिहाद, धर्मांतरण होगा. तत्पश्चात् अंतरराष्ट्रीय ट्रेनर अनूप मुंदड़ा का अपने व्यवसाय की सफलता के लिए बिजनेस टैक्निक पर व्याख्यान रहेगा और दोपहर लंच के पहले सीए चेतन तारवानी जीएसटी और टैक्सेशन विषय पर संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम के तृतीय और अंतिम चरण बिजनेस टाक शो के तहत, ऐसे उद्यमी, जिन्होंने अपने जीवन और व्यापार में अनेकों विषमताओं के बावजूद सफलता के शिखर पर पहुंचे हैं, उनकी सफलता के विचारों को सुनने हुए उन्हें सम्मानित किया जाएगा, जिसे नेशनल ट्रेनर जेसी आंचल पंजवानी संचालित करेंगी. अंत में ओपन हाउस होगा, जिसके तहत श्रोता गण अपने प्रश्नों और शंकाओं का समाधान प्राप्त करेंगे।







