ChhattisgarhRegion

श्रीबालाजी मंदिर के रजत जयंती महोत्सव का आयोजन 26 जनवरी से

Share

जगदलपुर। भगवान श्रीवेंकटेश्वर स्वामी बालाजी मंदिर के रजत जयंती महोत्सव का आयोजन 26 जनवरी से 1 फरवरी तक किया जाएगा। यह आयोजन श्रीबालाजी टेम्पल कमेटी, बस्तर डिस्ट्रिक्ट आंध्रा एसोसिएशन के तत्वावधान में श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न होगा। महोत्सव के अंतर्गत 27 जनवरी को मंदिर प्रांगण से नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला में 29 जनवरी को महाअभिषेकम और श्रीश्री निवास कल्याणम का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में 31 जनवरी को श्रीसत्यनारायण कथा का आयोजन होगा। महोत्सव के समापन अवसर पर 1 फरवरी को महाआरती के पश्चात विशाल महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। श्रीबालाजी टेम्पल कमेटी के अध्यक्ष बी. वासुदेव राव व सचिव बी. वेंकट राव ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से इस रजत जयंती महोत्सव में सहभागिता कर धर्म लाभ अर्जित करने की अपील की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button