International

कासिम सुलेमानी का बदला है डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली! सनसनीखेज खुलासा

Share

अमेरिकी खुफिया अधिकारियों को हाल के हफ्तों में एक शख्स से खुफिया जानकारी मिली थी कि ईरान डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा है. माना जा रहा है कि यह ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए किया जा रहा है. जिसके कारण सीक्रेट सर्विस ने पूर्व राष्ट्रपति के इर्द-गिर्द सुरक्षा बढ़ा दी है.

CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले से जुड़े कई लोगों ने बताया कि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या की जो कोशिश की थी, वह इस साजिश से जुड़ा था. क्रुक्स ने ट्रंप पर गोली दागी थी और बाद में सीक्रेट सर्विस के जवानों से उसे मौके पर ही गोली मारकर ढेर करने में कामयाबी हासिल की थी.

बहरहाल यह कयास लगाया जा रहा है कि एक शत्रुतापूर्ण विदेशी खुफिया एजेंसी से डोनाल्ड ट्रंप की जान को खतरा होने की खुफिया सूचना के बाद उनकी बढ़ाई गई सुरक्षा के बावजूद कैस उन पर इतना घातक हमला हो गया. यह सूचना शनिवार को पेंसिल्वेनिया में हुई रैली में सुरक्षा चूक के बारे में नए सवाल खड़े करती है. कैसे एक 20 साल का शख्स ट्रंप की रैली के पास की छत पर पहुंचकर गोलियां चलाने में कामयाब रहा, जिससे पूर्व राष्ट्रपति घायल हो गए.

रिपोर्ट के अनुसार, खतरे के बारे में पता चलने पर बाइडन प्रशासन ने सीक्रेट सर्विस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया और उन्हें इसकी जानकारी दी। यह जानकारी ट्रंप की सुरक्षा टीम और उनके अभियान के प्रमुख एजेंट के साथ भी साझा की गई थी। इसके बाद एजेंसी ने ट्रंप की सुरक्षा बढ़ा दी थी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button