ChhattisgarhRegion

वर्षों से अनुपस्थित पूर्व माध्यमिक शाला रालापल्ली में पदस्थ भृत्य की सेवा समाप्त

Share


बीजापुर। जिले के भोपालपटनम तहसील के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रालापल्ली में पदस्थ भृत्य तोडमे सम्मैया सेवा में लम्बे समय से अनुपस्थित रहने की शिकायत में जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर द्वारा मामले में विभागीय जांच हेतु खंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम को दिए गये आदेश के बाद खंड शिक्षा अधिकारी प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एट्टी राजन्ना को नियुक्त कर तोडमे सम्मैया के संबंध में जांच कराया गया है।
जांच अधिकारी के निष्कर्षो से भृत्य तोडमे सम्मैया शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रालापल्ली में 2022 से आज पर्यन्त तक बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से 2 वर्ष 9 माह 17 दिन अनुपस्थित होना पाया गया है। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग नियम शाखा मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के निर्देश में छत्तीसगढ़ सिविल सेवाएं आचरण नियम 1965 के नियम- 7 के प्रावधान अनुसार अर्दली तोडमे सम्मैया को शासकीय सेवा से तत्काल सेवा समाप्त किया गया है। इससे पहले वर्षों से ड्यूटी से अनुपस्थिति रहने वाले पांच अन्य भृत्य को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सेवा समाप्त किया जा चुका है ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button