ChhattisgarhCrimeRegion

सौ करोड़ की जमीन कब्जाने फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी करने वाला दूसरा फरार आरोपी गिरफ्तार

Share


रायपुर। ग्रीन पार्क एक्सटेंशन साऊथ वेस्ट दिल्ली निवासी श्रीमती कमलेश जैन के स्वामित्व वाली सौ करोड़ की जमीन कब्जाने फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी करने वाले दूसरे फरार आरोपी संजय कुमार जैन को मंदिरहसौद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
मंदिर हसौद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उनके स्वामित्व की भूमि ग्राम-तांदुल, प.ह.नं.20, रा.नि.मं. मंदिरहसौद, तहसील आरंग, जिला रायपुर में स्थित है। जिसका भूमि खसरा नंबर क्रमश: 6, 12, 17, 18, 20, 25, 59, 75 एवं 84 रकबा क्रमश: 0.140 हे., 0.530 हे., 0.140 हे., 0.090 हे., 7.620 हे., 1.920 हे., 0.100 हे., 0.570 हे. एवं 1.880 हे. कुल रकबा 12.990 हेक्टेयर स्थित है, जिसका ऋण पुस्तिका क्र. 1496355 है।
कमलेश को कुछ समय पूर्व ज्ञात हुआ था कि रजनीश कुमार जैन एवं उसके साथियों ने मृत बताकर उसके नाम का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तथा उसका फर्जी वसीयतनामा तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत कर मंदिर हसौद जिला रायपुर के कार्यालय में उपरोक्त भूमि के नामांतरण के लिए आवेदन किया गया था। जिसे तहसीलदार ने 6 अगस्त 2024 को निरस्त किया था। मंदिरहसौद पुलिस ने 318(4), 336(3), 338, 340(2), 61(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर पहले रजनीश जैन को गिरफ्तार किया था और आज संजय कुमार जैन को रायपुर में गिरफ्तार किया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button